प्रमुख खबरें

डॉ *जाकिर हुसैन संस्थान एवं आई०आई०बी०एम० के संस्थापक डॉ उत्तम कुमार सिंह की 05वीं पुण्यतिथि मनाई गई*

पटना डेस्क/मुंगेर  डॉ जाकिर हुसैन संस्थान, किला क्षेत्र मुंगेर के प्रांगन में संस्थान के निदेशक श्री निशिकांत रॉय के द्वारा स्व० उत्तम कुमार सिंह, महानिदेशक, डॉ जाकिर हुसैन संस्थान एवं मुंगेर के धरती के लाल जिन्होने पुरे भारत में कम्प्युटर एवं मैनेजमेंट शिक्षा क्षेत्र का प्रारंभ किये थे के 5वीं पुण्यतिथि पर शोकसभा का आयोजन एवं पुष्प अपर्ण किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य लोग वरीय अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद, अजीत शुक्ला, प्रो० डॉ कुन्दन कुमार, प्रो० राजीव कुमार, पत्रकार लालमोहन महाराज, शैलेश कुमार, मुकेश कुमार आदि एवं संस्थान के सभी सदस्य मौजद थे।
———

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!