राजनीति

जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 50वीं पुण्यतिथि मनाई गई।…

नीतीश सरकार ने बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों को अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों में शामिल किया: उमेश सिंह कुशवाहा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की 50वीं पुण्यतिथि के मौके पर पार्टी के वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की एवं उनके त्याग व संघर्ष को याद किया। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, पार्टी के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री विरेन्द्र सिंह दांगी, श्री टुनटुन प्रसाद, श्री राॅबिन सिंह, श्री सुनील कुमार, डाॅ0 धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, श्री अरुण कुशवाहा, श्री रामनाथ रमन, श्री कमल नोपानी, जनाब नौशाद आलम, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द निषाद, प्रदेश प्रवक्ता श्री हेमराज राम, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री नीतीश पटेल, श्री धनजी प्रसाद, श्री धीरज कुशवाहा, श्री राजीव रंजन पटेल, श्री शत्रुध्न पासवान, जनाब आसिफ कमाल, श्रीमती खुशबू रानी, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री मुन्ना चैधरी, श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा, श्रीमती रुचि अरोड़ा, श्री रामकुमार राम, श्री चंदन पटेल, श्री रामप्रवेश सिंह, श्री शिवशंकर निषाद, श्री राजकिशोर सिंह कक्कू, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्री अनंत अरोड़ा, श्री मोनी सिंह, श्री चंद्रिका सिंह दांगी, जनाब असद एजाज सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक असमानता को जड़ से समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने 52 साल की छोटी उम्र पाई थी, लेकिन उनका संघर्ष इतना बड़ा था, उनके द्वारा उठाए गए सवाल इतने बड़े थे, उनके पीछे खड़ी जमात इतनी बड़ी थी और उनका कद इतना बड़ा था कि वे अपनी मृत्यु के 50 साल बाद भी उसी शान और स्वाभिमान से हमारे बीच मौजूद हैं और आज से 50 साल बाद भी उनका नाम लिए बगैर बिहार की राजनीति पूरी नहीं होगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों को अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों में शामिल किया है। जिसका परिमाण है कि बिहार के शोषित, वंचित व गरीब वर्ग के जीवनस्तर में आमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं और हमारा बिहार हर दिन विकास की नई सीढ़ी चढ़ रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button