अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेलवे स्टेशन में बाल मजदूरी के खिलाफ चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 बच्चों को करवाया गया मुक्त

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर 7 नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले

किशनगंज, 03 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर चाइल्ड हेल्पलाइन और जीआरपी के सहयोग से स्टेशन परिसर में बाल मजदूरी के खिलाफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान के तहत 7 बच्चों को बाल मजदूरी करने जाने के क्रम में मुक्त करवाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर 7 नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ के दौरान पता चला कि 7 नाबालिग बच्चों को बेंगलुरु में बाल मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चे के मामा ने उनके रिश्तेदार के पास बच्चों के बैंक खातों में 7000 रुपए की राशि जमा की गई। इसके बाद बच्चे के माता-पिता बच्चों को एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से बेंगलुरु भेज रहे थे। वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन को गुप्त सुचना मिली की बड़े पैमाने पर बाल मजदूरी करवाने को लेकर बच्चों को बाहर भेजा जा रहा है। इसी दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से ताबड़तोड़ कार्रवाई में सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से यह कार्रवाई हुई है और इस कार्रवाई के दौरान 7 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और बच्चे के मामा पर एफआईआर करके आगे की कार्रवाई में जुट गए है और इस संबंध में पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!