ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर दो बाइक और भारी मात्रा में कपड़ा किया जब्त

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की कोशिश को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने विफल करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 19वीं वाहिनी, एसएसबी ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा-निर्देशन में “सी” समवाय पाठामारी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्ती दल गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 114/28 के आसपास अवैध रूप से सामान नेपाल भेजे जाने की योजना थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने विशेष गश्ती अभियान चलाया। अभियान के दौरान गश्ती दल जैसे ही मौके पर पहुँचा, दो तस्कर गश्ती दल को देख मौके से फरार हो गए, लेकिन अवैध सामान और मोटरसाइकिल छोड़कर भागे।

जवानों द्वारा की गई तलाशी में घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल — Hero 125 (BR 37L 8331) और Honda SP125 (BR 23AB 6664) — के साथ बड़ी मात्रा में कपड़े बरामद किए गए। बरामद सामान में शामिल हैं:

  • सफेद खादी कपड़ा: 11 थान
  • पैंट कपड़ा: कुल 30 थान
  • 20 मीटर कपड़ा: 10 नग
  • 18 मीटर कपड़ा: 20 नग
  • साड़ी: 117 नग

यह सारा सामान अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। एसएसबी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त सामान को कस्टम कार्यालय ठाकुरगंज को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया है।

रिपोर्ट/ फरीद अहमद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button