अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पौआखाली पुलिस ने राज बस से एक व्यक्ति को पांच ली०विदेशी शराब के साथ एवं दो व्यक्ति को शराब के नशे में किया गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना अन्तर्गत एलआरपी चौक एनएच 327ई पर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान राज बस में सवार एक व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता-राम गुलाम, ग्राम-बोरहो थाना-जनदहा जिला-वैशाली के बैग से 7 बोतल में 05ली विदेशी शराब बरामद कियाक गया। जिसके विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु किशनगंज न्यायालय भेजा गया। वही उसी बस में सवार दो व्यक्ति ओम प्रकाश सा०- लुहासी, थाना-उचका गांव जिला-गोपालपुर एवं मधु रंजन ग्राम और थाना शास्त्रीनगर पटना को शराब के नशे में गिरफ्तार कर कांड दर्ज किया गया। जिसे अग्रिम करवाई हेतु न्यायालय किशनगंज भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button