अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : पौआखाली पुलिस ने राज बस से एक व्यक्ति को पांच ली०विदेशी शराब के साथ एवं दो व्यक्ति को शराब के नशे में किया गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के पौआखाली थाना अन्तर्गत एलआरपी चौक एनएच 327ई पर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान राज बस में सवार एक व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता-राम गुलाम, ग्राम-बोरहो थाना-जनदहा जिला-वैशाली के बैग से 7 बोतल में 05ली विदेशी शराब बरामद कियाक गया। जिसके विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई हेतु किशनगंज न्यायालय भेजा गया। वही उसी बस में सवार दो व्यक्ति ओम प्रकाश सा०- लुहासी, थाना-उचका गांव जिला-गोपालपुर एवं मधु रंजन ग्राम और थाना शास्त्रीनगर पटना को शराब के नशे में गिरफ्तार कर कांड दर्ज किया गया। जिसे अग्रिम करवाई हेतु न्यायालय किशनगंज भेजा गया है।