ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मनरेगा कार्य होने के बाद भी नहीं लगता है सूचना पट्ट

किशनगंज, 13 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों में मनरेगा कार्य (कच्ची सड़क) निर्माण होने के बाद भी अभी तक सूचना पट्ट नहीं लगा है जिसमें से मालीनगांव पंचायत जीरनगाछ पंचायत शामिल है। कार्य शुरू होते ही सूचना पट लगने से आम जनता को यह जानकारी लग जाती है कि आखिर किस योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है लेकिन यहां तो कार्य शुरू होने की तो बात छोड़ ही दीजिए कार्य चल रहा हो या फिर मनरेगा कार्य समाप्त हो गया हो इसके बाद भी सूचना पट्ट देखने को नहीं मिलता है। सूचना पट्ट नहीं लगने के कारण यह भी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है कि आखिर कितने राशि से उक्त कार्य किया गया है और कहां से कहां तक कार्य होना है या कार्य हुआ है। दुसरा नजारा जीरनगाछ पंचायत का है जहां पर मनरेगा के तहत कच्ची सड़क निर्माण हुआ लेकिन सड़क के बीचो बीच केला का पेड़ देखने को मिला। वही सूचना पट्ट भी नजर नहीं आया। संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आम जनता को भी यह जानकारी मिल सके कि आखिर कार्य की राशि क्या है और कार्य कहां से कहां तक हुआ है। इस संबंध में पीओ मनरेगा को दूरभाष से मंतव्य जानने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल नॉट रिटीबल आया।

Related Articles

Back to top button