ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : एलआरपी चौक पौआखाली में जाम की समस्या, जिम्मेदारों की अनदेखी

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के एलआरपी चौक पौआखाली अंडरपास में अवैध वाहन पार्किंग के कारण जाम की समस्या आए दिन उत्पन्न होती रहती है। इस जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है, और कई बार तो एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं भी प्रभावित होती हैं।

10 अगस्त के शाम के समय की बात है जब एक एंबुलेंस सायरन बजाती हुई जाम में फंस गई। काफी देर तक एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं मिल पाया। यह घटना इस बात का सबूत है कि जाम की समस्या कितनी गंभीर है। यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन अभी भी किसी भी जिम्मेदार लोगों का ध्यान नहीं गया है। स्थानीय प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए कदम उठाने होंगे। इस समस्या का समाधान करने के लिए अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!