किशनगंज, 24 दिसम्बर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज के सड़कों पर अवैध बालू का परिवहन लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आस पास के घाटों से ही बालू निकालकर खनन विभाग के आखों में धूल झोंक कर बालू का परिवहन करवाया जा रहा है। बालू को ले जाते हुए वाहनों से टपकता हुआ पानी और भीगा हुआ बालू यह साबित करता है कि नदी से ही बालू निकालकर ले जाया जा रहा है क्योंकि ना तो अभी बारिश का मौसम है जिससे बालू भीगा हुआ रहेगा। अवैध बालू का परिवहन कर बालू माफिया और इंट्री माफिया अपना जेब गर्म कर रहे हैं जिससे सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। गौरतलब हो कि जिले में अवैध खनन और भंडारण को लेकर खनन विभाग की टीम और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करने के दौरान टीम पर हमला भी हुआ जिसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई। गौरतलब हो कि जिले में विभाग और पुलिस पर बालू माफियाओं द्वारा हमला करने की पहली घटना नहीं है। मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई और गिरफ्तारी नजर नहीं आने के कारण अब बालू माफिया के विरुद्ध सूचना देने वाले सूत्र भी खुद को और सूचना देने वाले लोग भी खुद को इन सब से अलग रखना चाह रहे हैं कि आखिर जब जिले में इतनी बड़ी घटना के बाद भी ठोस कार्रवाई और गिरफ्तारी नजर नहीं आ रही है तो फिर आम आदमी का क्या होगा। बीते दिनों के मामले में पोठिया थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है इसके अलावा किशनगंज थाना में भी मामला दर्ज कराया गया जिसमें अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह चिंता करने का विषय है कि आखिर जिले में इतनी बड़ी घटना के बाद भी अवैध बालू का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा आखिर इसके पीछे किसका हाथ है की टीम पर हमला होने के बाद एफआईआर होता है उसके बाद भी इन लोगों के अंदर कानून का डर और खौफ नजर नहीं आ रहा है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.