अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : इंट्री माफिया का सपना हो रहा साकार, फल फूल रहा है ओवरलोड का धंधा

पौआखाली डे मार्केट वनवे रोड पर भी ओवरलोड का परिचालन बदस्तूर जारी है, मानो कि ये लोग विभाग से परमिशन लेकर ओवरलोड वाहनों को चलवा रहे हो, रोजाना परिवहन नियमों की ओवरलोड वाहन धज्जियां उड़ाते हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं

जब तक कार्रवाई नहीं तब तक रोज इसी तरह खबर प्रकाशित किया जाता रहेगा, आखिर देखना यह दिलचस्प होगा की विभाग की नींद कब तक खुलती है। ऐसे चार माह से रोज इसी तरह खबर प्रकाशित किया जाता है। किन्तु विभाग का अभी तक नींद नही खुला है। विभाग निंद्राशन मे है। जिले के लोग भी भली भांति समझ रहे है की निंद्राशन का राज क्या है।

किशनगंज, 10 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट और पौआखाली डे मार्केट रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन कर सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। गुरुवार को दिन के उजाले में ही एनएच 327 ई बहादुरगंज ठाकुरगंज रूट और पौआखाली डे मार्केट रूट पर ओवरलोड बालू लदे एवं अन्य ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी रहा। एनएच पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन को न कोई रोकने वाला है ना कोई रोकने वाला है। वहीं पौआखाली डे मार्केट वनवे रोड पर भी ओवरलोड का परिचालन बदस्तूर जारी है। मानो कि ये लोग पर्मिशन ले लिए हैं ओवरलोड वाहनों को चलवाने का। रोजाना परिवहन नियमों की ओवरलोड वाहन धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन किसी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्यों कि लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी विभाग की नींद नहीं खुल रही है। चौक चौराहे पर उपस्थित लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह खेला रोज चलता है लेकिन कार्रवाई कहां देखने को मिल रही है उन्होंने यह भी कहा कि बयान देने और नाम उजागर करने पर अगर कार्रवाई हो तो कोई बात। काफी न्यूज़ मामले में चल रही है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। नाम बताकर हमलोग इंट्री माफियाओं से पंगा नहीं लेना चाहते हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

Related Articles

Back to top button