ठाकुरगंज : तीन बच्चों का शव निकाला गया तालाब से बाहर
बीते दिन तीन बच्चों के तालाब में डूबने की खबर के बाद से दिनभर प्रशासन की टीम द्वारा खोजबीन जारी रही बावजूद इसके बीते दिन लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन सोमवार सुबह पुलिस टीम, एसडीआरएफ की टीम, एसएसबी और स्थानीय लोगो के सहयोग से करीब 16 घंटे के बाद तीनों बच्चों को मृत अवस्था में तालाब के पानी से बाहर निकला गया
किशनगंज, 05 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, तालाब में डूबे हुए बच्चों का शव मिलने के बाद परिजनों की चीख को पुकार से इलाके में हाहाकार मच गया। शव को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। घर के चिरागों को बुझते देख परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं। एक ही साथ तीन साथी बच्चों की शव को देखकर स्थानीय लोगों का कलेजा ही फट गया। मामला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के हाजीबस्ती गांव से जुड़ा है। जहां बीते दिन तीन बच्चों के तालाब में डूबने की खबर के बाद से दिनभर प्रशासन की टीम द्वारा खोजबीन जारी रही बावजूद इसके बीते दिन लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन सोमवार सुबह पुलिस टीम, एसडीआरएफ की टीम, एसएसबी और स्थानीय लोगो के सहयोग से करीब 16 घंटे के बाद तीनों बच्चों को मृत अवस्था में तालाब के पानी से बाहर निकला गया। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। तीनों बच्चों के नाम क्रमश फिरदौस उम्र 9 वर्ष, सायना उम्र 10 वर्ष, आशिया उम्र 10 वर्ष बताया गया है।