ठाकुरगंज : बीपीएल कार्डधारियों की होगी आमसभा कर जांच:-मुखिया तोहिद आलम

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालीनगांव पंचायत के युवा मुखिया तोहिद आलम ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि पंचायत में बहुत सारे ऐसे बीपीएल कार्डधारी है जिनका बीपीएल बनना ही नहीं चाहिए, क्योंकि वह बीपीएल कार्ड धारी के लायक नहीं है उनके पास सारी सहूलियत हैं जैसे कि ट्रैक्टर, पक्का मकान छत वाला और गाड़ियां भी है ऐसे लोग भी पंचायत में बीपीएल कार्ड बनाकर बीपीएल लाभुक बने हुए हैं और बीपीएल कार्ड धारी बनकर लाभ उठा रहे हैं। आगे मुखिया तोहिद आलम ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर ग्राम सभा आयोजित कर बीपीएल कार्ड धारियों का लिस्ट से नाम काटा जाएगा और इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन भी दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग सही मायने में बीपीएल कार्ड धारी के लायक हैं और गरीबी रेखा से नीचे है उन तमाम लोगों को भी चिन्हित कर उनका बीपीएल कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा, पंचायत के लिए और पंचायत के गरीब तबकों के लिए यह एक ठोस कदम होगा।