किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन शतरंज में अचिंत्य एवं आरवी बनी चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शुक्रवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोहाली, कोलकाता, गाजियाबाद, गुवाहाटी, मधेपुरा, खगड़िया सहित अपने जिले के करीब दो दर्जन पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस ओपन प्रतियोगिता के पुरुष विभाग में गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी विनय कुमार के पुत्र अचिंत्य पसरीचा, जबकि महिला विभाग में कोलकाता निवासी राकेश श्रीवास्तव की पुत्री आरवी श्रीवास्तव चैंपियन बनी। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि और अचिंत्य के बाद अगले स्थानों पर क्रमशः खगड़िया के माधव कुमार यशवंत, मधेपुरा के रीतेश कुमार मंडल, किशनगंज के मो० अमानुल्लाह, खगड़िया के ही केशव कुमार यशवंत, किशनगंज के सुरोनोय दास, ठाकुरगंज की अर्पिता आचार्य, मोहाली के अद्वितीय सवरवाल, किशनगंज की धान्वी कर्मकार, माही दत्ता, नैतिक बोथरा, जयब्रतो दत्ता, गुवाहाटी के आरब बुचा, किशनगंज की रुपिका जैन, वैभव दुग्गर, विवान दे, रिया गुप्ता एवं अन्य ने जगह बनाई। जिला शतरंज संघ परिवार के धनंजय जायसवाल, टीटू बदवाल, ए कविता जुलियाना, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, बिमल मित्तल, मनीष जालान, शिफा सैयद हफिज, मो० कलीमुद्दीन, श्रवण कुमार सिंघल, डॉ एम आलम, विनीत अग्रवाल, आलोक कुमार, रवि राय, डॉ शेखर जालान, मनीष कासलीवाल, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, अविनाश अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र, मो० तारिक अनवर, रूपेश कुमार झा, मंजू देवी दुग्गर, अमृता साव, रिंकी झा, रचना सुदर्शन, डॉ के के कश्यप, हृदय रंजन घोष सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों सहित सारे प्रतिभागियों को उनके उपलब्धियों पर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button