District Adminstrationझारखण्डताजा खबरराज्य

अपने बच्चों को सिखाएं स्वच्छता व अनुशासन के नियम – शशि रंजन

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में स्कूल रूआर-2024 का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त शशिरंजन,विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा व जिला शिक्षा अधीक्षक रणधीर कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।संचालन शिक्षक परशुराम ने किया।मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि कार्य ऐसा हो कि वह आंकड़ों व कागजों से बाहर निकलकर जमीन पर दिखाई दे।शिक्षा बच्चों का मौलिक व अनिवार्य अधिकार है और यह उसे हर हाल में मिलना चाहिए।यह तभी संभव होगा जब हर भागीदार अपना योगदान ईमानदारी से दें,उन्होंने कहा बच्चों को अनुशासन व स्वच्छता के गुर सिखाने पर बल दिया.यही बात उन्हें जीवन में सफल बनायेगा।विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है.इसमें जन प्रतिनिधि होने की भूमिका मैं बखूबी निभाऊंगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि पांच से अट्ठारह वर्ष तक के बच्चों की माध्यमिक शिक्षा पूरी कराना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।इस अभियान के दौरान जिला में छीजित व अनामांकित 1169 बच्चों को विद्यालय से जोड़ना एवं सभी को बेहतर शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी।कार्यशाला को सफल बनाने में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अमृता सिंह,एडीपीओ उदय सिंह,एपीओ जौन मुथू,विकास दूबे,शादाब हुसैन,रोहित कुमार, सुनील कुमार, श्याम किशोर सिंह,आमोद सिन्हा,रामसरेख पाण्डेय,वीरेंद्र तिवारी,अनिल ठाकुर, मुकेश सिन्हा, विजय शुक्ला, जावेद अख्तर व विनोद तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभायी।कार्यशाला में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी,बीईईओ,बीपीओ, बीआरपी,सीआरसी व अभियानकर्मियों ने भाग लिया।यह अभियान राज्य से विद्यालय स्तर तक इक्कीस दिनों तक चलाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button