तरारी के नये शिक्षा पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण….

गुड्डू कुमार सिंह/ आरा -।तरारी प्रखंड में नवागत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश ने मगंलवार को निवर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनन्दन चौधरी से विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। विगत छह साल से तरारी प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में चल रहा था। नवागत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश ने योदगान के बाद शिक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की। बीईओ ने जागरण को एक विशेष भेंट में बताया कि प्रखंड में पठन-पाठन का माहौल संवारा जायेगा। कागज में चलने वाले विद्यालयों एवं लापरवाह शिक्षकों के संबंध में मिली शिकायतों की जांच होगी। दोषी पाये जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शामिल शिक्षकों से कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों का भविष्य संवारने की अपील की गई। बैठक में कन्हैया कान्त सिंह ,हसन इमाम ,उपेन्द्र सिंह अनील कुमार एकाउन्टेन्ट बिनोद कुमार समेत दर्जनोशिक्षक उपस्थित थे।