अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहटा में 35 वर्षीय मुर्गा व्यवसायी की हत्या से सनसनी…

एक बार फिर अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक व्यवसायी की हत्याकर शव को बांध कर खेत में फेक दिया।घटना राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड की है।पुलिस ने बिहटा के अमहारा गांव के एक खेत से 35 वर्षीय मुर्गा व्यवसायी का शव बरामद किया है।शव के हांथ पैर बंधे हुए थे।फिलहाल हत्या कैसे हुई है और किसने की है इसका पता नहीं चल सका है।बिहटा के अमहारा गांव के रहनेवाले पालकी पंडित के 35 वर्षीय बेटे गुड्डू पंडित का शव आज अहले सुबह अमहारा गांव के एक खेत से बरामद किया गया।गुड्डू अमहारा गांव का रहनेवाला है और गांव में हीं मुर्गा और अंडा बेचने का छोटा मोटा व्यवसाय करता था।ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक रविवार की शाम गुड्डू के मोबाइल पर एक फोन आया और उसने दुकान पर अपने बेटे

को बिठाया और कहीं चला गया,लेकिन रात भर उसके नहीं लौटने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी।सुबह जब उसकी तलाश शुरू की गयी तो उसका शव गांव के ही एक खेत में फेंका हुआ मिला।गुड्डू के हांथ और पैर बांधे हुए थे।और उसके गले पर कुछ निशान पाए गए।ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तत्काल बिहटा पुलिस को दी।ग्रामीण संजय कुमार का कहना है कि हत्या कैसे हुई है ये तो पता नहीं पर लगता है कि गुड्डू को जहर दे कर मारा गया है।गुड्डू काफी शांत प्रवृति का था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी अब हत्या का कारण क्या है ये किसी को नहीं पता।इधर,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस ने मौका-ए-वारदात की बारीकी से जांच जांच की है।साथ हीं सबूत की खोज में एफएसएल की टीम को भी बुलाया है।बिहटा थाना प्रभारी राघव दयाल ने बताया कि मृतक के गले पर निशान है लिहाजा ये आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी हो।उन्होंने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल सकेगा।शव मिलने के बाद से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा है।परिवार वाले पुलिस से हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगा रही है,वहीं पुलिस हमेशा की तरह मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।इन सब से एक चीज तो साफ है कि राजधानी पटना और उसके आस पास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है और अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ हो घटनाओं को अंजाम देते फिर रहे हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!