पत्नी के चाल चरित्र पर पति को हुआ शक, वाहन से धक्का मारकर की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार।।….

अजय यादव ,हरिओम प्रसाद: लातेहार: हेरहंज-पांकी एनएच -10 में इनातू बरवागढ़ा जंगल में एक अज्ञात महिला का शव 15 सितंबर को प्रदर्शित करने योग्य अवस्था में बरामद किया गया था। पुलिस ने महिला की पहचान रुखसाना बानो पिता आरिफ हुसैन झरहा लेस्लीगंज के रूप में की थी। इस मामले को पुलिस ने तीन दिन के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में चंदन कुमार चंद्रवंशी पिता नथुनी राम, ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ मंटू साव, पिता पारसनाथ साहू व गोपाल ठाकुर उर्फ रंजीत ठाकुर पिता उपेंद्र ठाकुर सभी झरने लेस्लीगंज पलामू के निवासी हैं। प्रशिक्षणक्षु आईपीएस हरविंदर सिंह ने एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने मामले की अनुसंधान किया तो पता चला कि रुखसाना बानो की शादी गांव के ही चंदन कुमार चंद्रवंशी के साथ फरवरी 2020 में हुई थी। शादी के बाद चंदन को अपनी बीवी रुखसाना पर चाल चरित्र पर शक था। इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षड्यंत्र रचा और चंदन अपने परिचित दोस्त धर्मपुर लातेहार निवासी राजू से संपर्क किया और उसकी गाड़ी जेएच 01 डीजेड -8805 को दो हजार प्रतिदिन के हिसाब से भाड़ा लिया। इसके बाद चंदन अपने दोस्त ओम प्रकाश गुप्ता, गोपाल ठाकुर व अपनी पत्नी रुखसाना को गाड़ी में बैठा कर ले गया। इसके बाद चंदन अपने पत्नी को इनातू बरवागढ़ा जंगल में उतारा और उसे वाहन से लेकर तीन बार धक्का मार कर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। मामले के उद्भेदन में हेरहंज थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की, मनिका थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा, प्रशिक्षणक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जानू कुमार, युवा शिव शंकर भगत, मोहन लाल सिंह, वीरेंद्र शरण का अहम योगदान रहा है।