ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने चक्रवाती तूफ़ान यास को देखते हुए पटना शहरी क्षेत्र में जल निकासी की सफल एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अंचलवार प्रतिनियुक्त अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बैठक में अंचलवार अवस्थित संप हाउस की क्रियाशीलता की तैयारी, नाले की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। प्रत्येक अंचल मैं जल निकासी की मॉनिटरिंग करने तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन अधिकारियों के द्वारा आज भ्रमण कर अपने अपने क्षेत्र में अवस्थित संप हाउस, एवं नाले की स्थिति के बारे में स्थलीय जांच की गई। आज की समीक्षा बैठक में उन अधिकारियों से की गई जांच तथा उसके समाधान के संबंध में चर्चा की गई। इसके तहत संप हाउस पर रोस्टर के अनुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मोटर की स्थिति, पावर बैकअप जनरेटर की व्यवस्था ,डीजल की व्यवस्था, कर्मियों के रात्रि आवासन की व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा प्रत्येक अंचल में अवस्थित नाले की अद्यतन स्थिति- नाले की साफ-सफाई, शिल्ट का उठाव की समीक्षा की गई। चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखकर पटना शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था संबंधी अग्रिम तैयारी को लेकर बैठक की गई। सभी संबंधित अधिकारी को पूरी व्यवस्था सुदृढ़ रखने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक श्री रमन कुमार पटना नगर निगम के नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंता सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!