देशब्रेकिंग न्यूज़

2000 के नोट पर भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का सर्जिकल स्ट्राईक l स्वागत योग्य निर्णय के लिए धन्यवाद l…

2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद।

RBI का बड़ा फैसला।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में जमा किया जा सकता है।सरकार ने सोंच समझकर निर्णय लिया होगाजिसके पास दो हजार के नोट हैं अब तो उनको निकालना हीं होगा सरकार को चाहिए कि जो भी बैंक में दो हजार का नोट जमा करने जाय उसका डेटा वेश तैयार किया जाय और उसके घर छापेमारी की जायभारत सरकार को लगातार लिखते रहा हूँ कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर प्रहार होना चाहिए अचल संपत्तियों को आधार कार्ड से लिंकेज मेरा सुझाव था सरकार को बराबर कई सुझाव दिया हूँ सारा रिकॉर्ड सरकार के पास है मेरे ईमेल में है देशहित में जो भी उचित लगता है करता हूँ भेजता हूँ भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्णय ले लिया है आदेश जारी हो गया है भारत के वित्त मंत्रालय को विस्तृत पत्राचार करूँगा प्रधानमंत्री को विस्तार से कालाधन और भ्रष्टाचार पर जोरदार चोट करने का अंतिम तौर पर एकबार फिर सुझाव पत्र प्रेषित करूँगा
इधर तीन चार बार भारत सरकार के प्रधानमंत्री ग्रीवांस डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म से मेरे पास लगातार फोन आ रहा है अपने अंदाज में बेवाकी से निर्भीकता से जबाब दे रहा हूँ मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भरपूर आलोचना के साथ ग्रीवांस सेल से आ रहे फोन का जबाब दे रहा हूँ डिपार्टमेंट और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म के फोन नंबर +911202210468 से अक्सर मुझे फोन आता है मुझ से सुझाव मांगा जाता है मेरी बातों की रिकॉर्डिंग होती है

Related Articles

Back to top button