प्रमुख खबरें

सरकार के शिक्षा सुधार कार्यक्रमों को समर्थन

गुड्डू कुमार सिंह –पीरो । प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का समर्थन करने का फैसला किया है। एसोसिएशन के पीरो प्रखंड रबनवाज खान की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक के दौरान निजी विद्यालय संचालकों ने कहा कि छात्रहित व राष्ट्रहित में राज्य सरकार की यह पहल निश्चित रूप से स्वागत योग्य है । बैठक केदौरान 11 वें शिक्षक सम्मान समारोह को सफल बनानेकोलेकर विस्तार सेचर्चाकीगई। बैठक में पीरो प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालक मौजूद थे । बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई से प्राप्त निर्देशों को अक्षरशः लागू किया जाएगा । और बिहार सरकार के द्वारा जो भी शिक्षण कार्यो मे सुधार हेतु पहल की जा रही है उसका हमलोग पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे । इस बैठक मे पीरो एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष रबनवाज़ खान, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सचिव संजय कुमार, उपसचिव अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मो. वसी अख्तर, जन सम्पर्क पदाधिकारी जहांगीर खां, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, गोपाल प्रसाद , अफज़ल इमाम आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button