किशनगंज : कमीशनिंग के बाद रिजर्व ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन सम्पन्न

किशनगंज,04नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत ईवीएम/वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य पूर्ण होने के बाद मंगलवार को रिजर्व ईवीएम की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
यह रेंडमाइजेशन कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सभी प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
रेंडमाइजेशन की तकनीकी प्रक्रिया जिला सूचना पदाधिकारी (DIO) सिराजुल हसन द्वारा सम्पन्न की गई। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी, 53 ठाकुरगंज-सह-उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा; निर्वाची पदाधिकारी, 55 कोचाधामन-सह-एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज; निर्वाची पदाधिकारी, 54 किशनगंज-सह-अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार; तथा निर्वाची पदाधिकारी, 52 बहादुरगंज-सह-डीसीएलआर शिवशंकर पासवान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।


