कदवन जलाशय निर्माण का कार्य शीध्र पूरा हो- सुदामा।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक व कृषि व उद्योग विकास समिति के सभापति सुदामा प्रसाद ने विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कदवन जलाशय परियोजना के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर इसका निर्माण शीघ्र पूरा कराने तथा सोन नहरों का आधुनिकीकरण की मांग की। विधायक ने ध्यानाकर्षण की सूचना से संबंधित आवेदन में कहा कि सोन नहर शाहाबाद प्रक्षेत्र के किसानों का जीवन रेखा है। यहां 80 प्रतिशत खेतों की सिंचाई सोन नहरों के पानी से ही होता है। यहां सोन नहर प्रणाली 150 वर्ष पुरानी है। 1966 में भीषण आकाल के दौर में भी सोन नहरों ने पानी की कमी पूरी कर दी थी। यहां के किसान खेती बारी के लिए आज भी सोन नहरों पर निर्भर हैं लेकिन सोन नदी में रिहंद बांध (उतर प्रदेश) व वाणसागर परियोजना (मध्य प्रदेश) के अस्तित्व में आने के बाद बिहार में सोन नहरों से जलापूर्ति बाधित होने लगी। 1972 में हुए वाणसागर समझौते के अनुसार बिहार को पानी नहीं मिलने से यहां नहर के निचले हिस्सों में स्थित खेतों को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में हजारों एकड भूमि हरसाल परती रह जाती है। जिसका खामियाजा स्थानीय किसानों को भारी आर्थिक क्षति के रूप में उठाना पडता है। विधायक ने कहा कि यहां सोन नहरों में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कदवन जलाशय परियोजना का निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाना जरूरी है। इसलिए कदवन जलाशय परियोजना को शीघ्र पूरा कराने के लिए सरकार ठोष पहल करे।