सीबीआई जांच से छात्रों को मिलेगा न्याय : ओम वर्मा
आजसू ने उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा स्मार पत्र, आजसू का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन 17 को
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) द्वारा जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को ले आंदोलनरत हैं। आजसू ने सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को स्मार पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से छात्रहितों से जुड़े इस संवेदनशील और गंभीर मामले की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया कि झारखंड सरकार जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराए। पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआइटी गठित की है लेकिन अखिल झारखंड छात्र संघ के अनुसार यह जांच इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है। अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच से ही इस मामले के दोषियों को सजा और राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। पेपर लीक मामले में राज्य के उच्चाधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। इसलिए एसआईटी द्वारा की जा रही जांच प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह काफी संवेदनशील मामला है इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा होनी जरूरी है।
राजभवन के समक्ष प्रदर्शन 17 को :
सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को ले किए जा रहे आंदोलन के तहत आजसू ने सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार पत्र सौंपा। इसी कड़ी में 17 फरवरी को आजसू के सदस्य अभ्यर्थियों के साथ उनके हक के लिए राजभवन के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन करेंगे। आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि सरकार ने अपनी गलत नीति और नेतृत्व से छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है। इतने वर्षों बाद सीजीएल परीक्षा से छात्रों में एक उम्मीद बनी थी लेकिन इस पर भी पानी फिर चुका है।
ये रहे शामिल :
स्मार पत्र सौंपने वालों में आरयू अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक राज, विनोबा भावे विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, देवा महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष हेमंत पाठक, धर्मराज प्रधान, सिद्दो कान्हो विश्वविद्यालय अध्यक्ष निर्मल मंडल, सभी जिलाध्यक्ष छात्रसंघ जमाल गद्दी, दीपक दुबे, विशाल यादव, विजय महतो, फूल सिंह बड़ाईक, रविंद्र ठाकुर, शानू कुमार, विशाल प्रजापति, अमित यादव, तनवीर हसन, विनोद रजक, जानकी महतो, सूरज कुशवाहा, तापस महतो, कुणाल किशोर ठाकुर, मुकेश कुमार, कुंदन चंद्रवंशी समेत कई लोगों ने राज्य के अलग अलग जिलों के उपायुक्तों को स्मार पत्र सौंपा।