एस.यू. कॉलेज में स्ट्राइड सेमिनार और फूड फेस्ट का आयोजन।…
सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):-पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की अंगीभूत इकाई एसयू कॉलेज हिलसा में स्ट्राइड इंटरनेशनल सेमिनार एवं फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य रिसेंट ट्रेंड्स इन चैलेंजेस और ऑपर्च्युनिटीज था। कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह, मगध विश्वविद्यालय बोधगया प्रति कुलपति प्रो. बी. आर. के. सिन्हा ,एसडीओ प्रवीण कुमार, प्रो. तारिणी ,अभिनेता अरुण ओझा, प्रो. इंद्रजीत प्रसाद रॉय, प्रो. राज किशोर सिंह, प्राचार्य, प्रो. परमहंस सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान एसयू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. गजेंद्र प्रसाद गड़कर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और कॉलेज की प्रगति के विवरण के दिया।
अपने संबोधन में, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने महाविद्यालय के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय न केवल इस क्षेत्र में शिक्षा का स्तंभ है, बल्कि इसकी नई पहलें भविष्य में विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगी। उन्होंने शोध के महत्व और वर्तमान शोध-प्रवृत्तियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एक बिहेवियरल रिसर्च रिव्यू शोध पत्रिका का विमोचन भी किया गया। स्ट्राइड कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग टेबल पर लगभग 50 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जिसमें बीसीए विभाग के द्वारा प्रस्तुत रॉबर ऑटोनॉमस प्रोजेक्ट, ट्रैश तो इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, वही फूड फेस्टिवल में अलग-अलग टेबल लगभग 50 प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश का मटर चाट और लखनवी शाही मिठाई, बनारसी टमाटर चाट, ऑनियन रिंग्स, चाय, और क्रिस्पी पोटैटो बॉल्स आदि व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा घूम-घूम कर अवलोकन किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा स्ट्राइड कार्यक्रम एवं फूड फेस्टिवल में सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच ,प्रशस्ति पत्र ,मेडल , ट्रॉफी आदि देकर पुरस्कार वितरण किया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर प्रो0 पूर्णेन्दु शंकर,प्रो0 राहुल अमृतराज,डॉ0 घनश्याम कुमार, डॉ विजय कुमार मीणा, मधुसूदन कुमार,जलेंद्र कुमार,,लेखापाल रोनित रॉय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।