प्रमुख खबरें

आसरा होम में हो रहे अत्याचार को लेकर निकला गया कैंडल मार्च तथा किया गया पुतला दहन।।…

शशि रंजन सिंह /लोजपा (रामविलास )के महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष बिना कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सायं 3:00 बजे आसरा होम पुनाईचक से मोमबत्ती जुलूस निकालते हुए सायं- लगभग 4:00 बजे स्वास्थ्य भवन के सामने समाज कल्याण विभाग की अपर प्रमुख सचिव हरजोत कौर बुमराह का पुतला दहन किया I मार्च में शामिल लोग आसरा होम पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे I सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष मोमबत्ती जलाकर विरोध जता रहे थे साथ ही हरजोत कौर बुमराह को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे I विणा कुमारी जी का साथ दिया राष्ट्रीय नव निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जी ने उन्होंने कहा कि कोई भी बहन पर जब आंच आएगी तो हम पीछे नहीं रहेंगे I


अभी हाल में ही आसरा होम पुनाईचक के तीन बच्चियों की मौत हो गई , कई बच्ची अस्पताल में इलाज के बाद किसी तरह बचकर आसरा होम पहुंची I इस मामले में सरकार ने तत्काल प्रभाव से वहां की अधीक्षक को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया लेकिन इस मौत की जिम्मेदार समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सीमा कुमारी थी I इस कांड का मुख्य कारण फूड प्वाइजनिंग था लेकिन समाज कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव द्वारा बजट आवंटन में कमीशन की मांग से अधीक्षक भी परेशान थी I आवंटन नहीं होने के कारण आसरा होम का कार्य प्रभावित हो रहा था , साथ ही मोटी कमीशन लिए जाने के बाद आसरा होम चलाना मुश्किल हो रहा था ,जिसके कारण इतनी बड़ी शर्मनाक घटना हुई और तीन बच्चियों की जान तक चली गई I
मार्च में शामिल समाज सेवी जयंत कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर बहनों के जान – माल की सुरक्षा से समझौता हम सहन नहीं करेंगे I समाज कल्याण विभाग के दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा करना होगा उन्हें उनके विरुद्ध जांच शुरू करनी होगी उनको निलंबित और बर्खास्त करना होगा I

मार्च और पुतला दहन का नेतृत्व मुख्य रूप से मार्च और पुतला दहन में मुख्य रूप से समाजसेवी रेखा कुमारी ,संजना कुमारी, रेशमा कुमारी ,राकेश देश प्रेमी ,जीतेन्द्र कुंवर ,मीणा कुमार ,श्वेता कुमारी,रौनक कुमार, सुजीत कुमार सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button