अररिया : ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन।

अररिया और सुपौल जिले से आये कुल 80 मेधावी छात्रों व कोचिंग संस्थानों के 185 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन फारबिसगंज स्थित जेपी सभा भवन के प्रांगण में संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के समन्वयक नवनीत सिन्हा एवं संस्थापक सदस्य महताब अंसारी ने बुके प्रदान व छात्राओं ने स्वागत नृत्य के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुरेंद्र अलबेला, मुख्य वक्ता व कैरियर काउंसलर के रूप में पटना विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर व पूर्व डीएसपी डॉ० अखिलेश कुमार, अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज मो ० अमीरुल्लाह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव खुर्शीद खान, प्रखंड सचिव अजीत सिन्हा, आगंतुक अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी इंजीनियर आयुष अग्रवाल व मेट्रो ग्रुप नेपाल के तनवीर इकबाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संदर्भ में संस्थापक राशिद जुनैद ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी असीम प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य किया गया है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावे सुपौल जिले के मेधावी छात्र- छात्राएं सम्मानित होने के लिए आए हुए हैं! जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। वही इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग हेतु पटना से विशेष तौर पर डॉ० अखिलेश को आमंत्रित किया गया था। प्रखंड संरक्षक सोनू शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष प्रसेनजीत ठाकुर, प्रखंड सचिव अमित अवतार ने संयुक्त रूप से बताया कि अररिया और सुपौल जिले से कुल 80 कोचिंग संस्थानों के 185 छात्र-छात्राओं का सम्मान इस मंच से किया जा रहा है। जो बच्चे अपने कोचिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है! वहीं कोषाध्यक्ष अयूब खान व शाहिद अंसारी ने कहा कि एसोसिएशन लगातार ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रतिबद्ध है कि एसोसिएशन के माध्यम से बिहार के अन्य जिलों में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर बिहार के चहुमुखी विकास के लिए छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए।वही फारबिसगंज में इतने बेहतर शैक्षणिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड कमेटी के प्रसेनजीत ठाकुर, अमित अवतार, सोनू शर्मा, मिकाइल अंसारी, शाहिद अंसारी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन संस्थापक राष्ट्रीय जुनैद ने अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा कि आज का दिन फारबिसगंज के लिए बहुत ही गौरवशाली दिन है क्योंकि यह केवल प्रतिभा सम्मान समारोह नहीं होकर बल्कि प्रतिभा पुंज समारोह है। आज यहां मैट्रिक, इंटरमीडिएट के साथ कला, खेल, कम्प्यूटर, शारीरिक प्रशिक्षण आदि सभी क्षेत्रों के प्रतिभाओं का संकलन कर एक मंच से सम्मानित किया जा रहा है! मैंने तो फारबिसगंज की धरती पर इतनी बेहतरीन कार्यक्रम की कल्पना भी नहीं की थी यह एक बहुत ही बेहतर कदम है क्योंकि प्रतिभा के सम्मान से ही प्रतिभा निखरती है और इसके लिए पूरी आयोजक टीम बधाई के पात्र हैं। साथ ही एसोसिएशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को अनुमंडल प्रशासन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का कार्य करेगी एसोसिएशन ऐसे छात्र छात्राओं को चिन्हित करें जो अपनी काबिलियत के बल पर क्षेत्र कि गौरव को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
साथ ही कोचिंग संचालकों को भी बच्चों के बेहतर मार्गदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व कैरियर काउंसलर के रूप में उपस्थित पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व पूर्व डीएसपी अखिलेश कुमार ने अपनी संबोधन में कहा कि प्रतिभा किसी स्थान या स्थिति की मोहताज नहीं होती जो प्रतिभावान होते हैं वह विपरीत धारा में भी अपनी राह तलाश लेते हैं। उन्होंने बताया कि मैं जिस गांव से हूं वह गांव आज भी काफी पिछड़ा है लेकिन मैंने भारत के कई मुख्य परीक्षाओं में टॉप 10 के रैंक से सफल होने का सौभाग्य मिला। लेकिन उसके पश्चात भी मैंने प्रशासनिक सेवा के डीएसपी के पद को त्यागकर एक शिक्षाविद की भूमिका में खुद में आत्मीय सुकून महसूस करता हूं। क्योंकी मेरा लक्ष्य बिहार के हर सुदूर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन कर हर क्षेत्र में बिहार के युवाओं को पहुंचाना है बिहार के गौरवशाली इतिहास को पुनः लौट विकसित बिहार के तौर पर विश्व पटल पर प्रदर्शित करना है एल। जिसमें आप युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करते हुए छात्र-छात्राओं से अपील कि अपनी पढ़ाई और कैरियर से संबंधित कभी भी काउंसलिंग की जरूरत हो तो आप भी बेहिचक कॉल करें और मुझसे संवाद करें वहीं उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पश्चात किन-किन क्षेत्रों में बच्चों के लिए सफलता के राह खुले हुए हैं इसपर विस्तार से अपनी बात रखते हुए बच्चों के सवालों का जवाब दिए वही उन्होंने प्रतिभा सम्मान के साथ प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए करियर काउंसलिंग के आयोजन के लिए एसोसिएशन को साधुवाद दिया।कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अमीरुल्लाह, स्कूल एससोशशन के सचिव खुर्शीद खान, प्रखंड सचिव अजित सिन्हा ने भी संबोधित किया।