किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज पहुंचे

किसान न्याय यात्रा के तहत डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन पहुंचे किशनगंज, 18 अगस्त को तेजस्वी यादव के साथ होगा बड़ा कार्यक्रम

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। खगड़ा सर्किट हाउस में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक के बाद प्रेसवार्ता में डॉ. चंदन ने बताया कि किसान न्याय यात्रा के द्वितीय चरण में किशनगंज सातवां जिला है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को आगे ले जाने के लिए आंदोलन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में किसानों की औसत आय मात्र 27 रुपये प्रतिदिन है।

उन्होंने फसल खरीद में बिचौलियों की दखल पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके खिलाफ कड़े कानून बनने चाहिए। डॉ. चंदन ने जानकारी दी कि 18 अगस्त को बापू सभागार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में किसानों की समस्याओं पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं, तब तक बिहार के वोटरों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली, राजद नेता देवेन यादव, उस्मान गनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!