भोजपुर

*आरा :- प्रशासन की लापरवाही से गई पत्रकार समेत दो लोगो की जान।।…..*

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी आरा : बिहार के भोजपुर में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की देर रात हुई। घने कोहरे के कारण एक कार पहले से खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के अगले भाग के परखचे उड़ गए। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गए। उन्‍होंने बगवां गांव के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया तथा जम कर आगजनी की।

बर्थ-डे पार्टी से लौटते वक्‍त हुई दुर्घटना…

बताया जाता है कि कुणाल दीप व गौरीशंकर शुक्ला कार से किसी साथी के बर्थ पार्टी में शामिल होने आरा के होटल में आए थे। वे देर रात कार से वापस गड़हनी लौट रहे थे कि इसी दौरान गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रासिंग के समीप उनकी कार कोहरे के कारण पहले से खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में कार का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार पर सवार एक मीडिया कर्मी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भड़का गुस्सा…

दुर्घटना के पीछे पुलिस-प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगाते हुए स्‍थानीय लोग शुक्रवार की सुबह में सड़क पर उतर गए। उन्‍होंने आरा-सासाराम पथ को जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की। उनका कहना था कि कंटेनर ट्रक तीन दिनों से बगवां रेलवे क्रासिंग के पास खराब हालत में खड़ा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा उसे नहीं हटाया गया। इसके चलते बड़ा हादसा हो गया और दो लोगों की जान चली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!