अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फरिंगोला में 25 मवेशियों से लदा ट्रक एसएसबी ने किया गया जब्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने फरिंगोला चेक पोस्ट पर शनिवार को अवैध रूप से ले जाया जा रहा मवेशियों से लदा ट्रक जप्त किया है। ट्रक पर 25 भैंस लदा हुआ था।मवेशियों को ठूंस ठूंस कर लोड किया गया था। एसएसबी को सूचना मिली की मवेशी से भरा ट्रक बंगाल के पंजीपारा की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद एसएसबी के अधिकारी फरिंगोला चेक पोस्ट पर पहुंचे। वहां तैनात होमगार्ड के जवान के साथ मिलकर बंगाल के पंजीपारा की ओर जा रही वाहन संख्या UP21CN 5693 को रोका गया। एसएसबी के द्वारा वाहन की जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि क्षमता से अधिक 25 भैंसों को वाहन में लोड किया गया है। इसके बाद चालक से पूछताछ किया गया तथा संबंधित मवेशियों के कागजात की मांग की गई। जिसमें वाहन चालक कागजात देने में असमर्थ रहे। इसके बाद वाहन के चालक, खलासी सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी थी। एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि अवैध रूप से मवेशियों को ले जाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गईं।

Related Articles

Back to top button