अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तस्करी की 6 मवेशी के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कद्दूभिट्टा के जवानों को सफलता मिली है। शुक्रवार को तस्करी की 6 मवेशी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जियापोखार थाना क्षेत्र के हाजरा दिघी के पास सरहद पार करने के दौरान एसएसबी ने कार्रवाई की है। एसएसबी ने दोनों तस्करों को जियापोखर थाना के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार तस्कर में सऊद आलम और सादिक उद्दीन शामिल।