मुहर्रम को लेकर किशनगंज पुलिस सतर्क, शहर में की गई विशेष पुलिस तैनाती

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में पर्व के आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं।इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–1 गौतम कुमार ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, आपसी समन्वय और सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी प्रकार की अफवाह या अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।
प्रशासन ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। इसके अलावा शहर में गश्ती (पेट्रोलिंग) भी तेज कर दी गई है ताकि किसी भी स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, सहयोग और सजगता के साथ पर्व मनाएं और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।