किशनगंज में सीमावर्ती इलाकों में विशेष जांच अभियान, अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी चौकसी
सुरक्षा कारणों से जिलेभर में पुलिस अलर्ट, नेपाल-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले की भौगोलिक संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शनिवार रात्रि से रविवार सुबह तक किशनगंज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान खासकर अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमावर्ती इलाकों में प्रभावी ढंग से संचालित किया गया।
सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चौकसी तेज
एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में किशनगंज शहरी व समीपवर्ती क्षेत्रों में जबकि एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के अधीन ठाकुरगंज व सीमावर्ती इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। वाहनों की सघन जांच, होटलों के निरीक्षण, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, राष्ट्रीय उच्च पथ और भारत-नेपाल सीमा समेत भारत-बांग्लादेश सीमा मार्ग पर गहन निगरानी की गई।
वाहन और होटल जांच सख्ती से
सभी सीमा क्षेत्रों में बिना वाहन जांच किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था। होटलों में ठहरने वाले यात्रियों की जानकारी, रजिस्टर की जांच की गई तथा होटल संचालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जिले में अलर्ट, सुरक्षा बल तैनात
सुरक्षा कारणों से पूरे जिले में पुलिस अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल, बंगाल और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इंडो-नेपाल बॉर्डर और भारत-बांग्लादेश मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती थानों को एसएसबी के साथ समन्वय कर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्ती
ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को निर्देशित किया गया है कि यदि गांव में कोई नया व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे तो तुरंत संबंधित थाना को सूचित करें।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील है किशनगंज
किशनगंज जिला अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण बेहद संवेदनशील माना जाता है। यह जिला नेपाल और बांग्लादेश—दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है। साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार के सीमावर्ती जिले और उत्तर-पूर्व भारत के लिए प्रवेश द्वार माने जाने के कारण यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से कई मायनों में अहम है।
एसपी सागर कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय किया जा रहा है।