किशनगंज में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
मतदाता सूची में नाम जोड़वाने व संशोधन हेतु जागरूकता अभियान तेज, सभी प्रखंडों में निरीक्षण और चौपाल कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज,05 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले के सभी सात प्रखंडों में तेजी से संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पोठिया प्रखंड के ब्रूनेई पंचायत में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही, रात्रि चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत छतरगाछ पंचायत स्थित सैरात स्थल पर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, पोठिया ने उपस्थित आमजन को मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रह जाए, इसके लिए सभी को निर्धारित प्रपत्र भरकर समय रहते आवेदन करना चाहिए।
जिला स्तर पर नियमित समीक्षा
जिलाधिकारी विशाल राज स्वयं प्रतिदिन शाम 06:00 बजे जिले भर में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
सक्रिय भूमिका में बीएलओ और पर्यवेक्षक
प्रत्येक प्रखंड में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) व पर्यवेक्षक घर-घर जाकर फार्म वितरण, संग्रहण और मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य कर रहे हैं। इनकी सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जमीनी स्तर पर सफल हो रहा है।
मतदाता सूची ऑनलाइन भी उपलब्ध
वर्ष 2003 की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट [voters.eci.gov.in/bh_2003_eroll], मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट [ceoelection.bihar.gov.in], तथा जिले के डीएम कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नागरिक इन पोर्टलों पर अपने नाम, जन्मतिथि व अन्य विवरणों की जांच व शुद्धता सुनिश्चित कर सकते हैं।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करें, ताकि आने वाले चुनाव में हर योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और लोकतंत्र को मजबूती मिले।