*पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 10 दिनों तक चलेगा टीकाकरण का विशेष अभियान।*

*हर वार्ड में एक टीम के द्वारा लगातार 10 दिनों तक चलेगा टीकाकरण।*
*15 तारीख से मिशन मोड में हर वार्ड में होगा टीका का कार्य।*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-25 जुलाई तक सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत करने का लक्ष्य हुआ निर्धारित।अभियान के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु जिलाधिकारी ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी तथा वार्ड पार्षद के साथ जूम के माध्यम से की बैठक।*
*वार्ड पार्षदों से लिया आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव।*
*सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद को आपसी समन्वय बनाकर लगातार 10 दिनों तक हर वार्ड में मिशन मोड में टीकाकरण कराने तथा लक्ष्य प्राप्त करने का दिया निर्देश।**
—————————————-
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम अंतर्गत सभी 75 वार्ड में लगातार 10 दिनों तक मिशन मोड में 15 जुलाई से विशेष अभियान चलाकर 25 जुलाई तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रत्येक वार्ड मैं कल से एक टीम जाएगी जो पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक टीकाकरण का कार्य करेगी। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद को आपस में समन्वय स्थापित कर वार्ड मैं स्थल चिन्हित कर प्रत्येक दिन टीकाकरण का कार्य अपने निर्देशन एवं निगरानी में कराने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी 75 वार्ड के लिए 75 टीम का गठन कर दिया गया है । जिसमें एएनएम डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं शिक्षक रहेंगे। सिविल सर्जन द्वारा अंचलबार एवं वार्डवार टीम का गठन कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है तथा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में लोगों के बीच मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की जवाबदेही संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद को दिया गया है। इस अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य सफल एवं सुचारू रूप से संचालित कर 25 जुलाई तक पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत वैक्सिनेट कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने वार्ड पार्षदों से वार्डों में संचालित टीकाकरण कार्य के बारे में आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा पटना नगर निगम के सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी संबद्ध थे।