किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

स्तनपान पर विशेष जागरूकता अभियान : BSF कैंपस में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम आयोजित

01 से 07 अगस्त तक नवजात को अमृत समान मां के दूध के महत्व पर जोर

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व स्तनपान सप्ताह (01 से 07 अगस्त) के तहत जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में BSF कैंपस में एक विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने की। BSF के CMO, कमांडेंट, BSF परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां का गाढ़ा पीला दूध (कोलोस्ट्रम) पिलाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह पोषण के साथ गंभीर बीमारियों से सुरक्षा भी देता है। माताओं को भ्रांतियों से दूर रहकर स्तनपान को प्राथमिकता देनी चाहिए।सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने स्तनपान को नवजात के स्वस्थ भविष्य की कुंजी बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस मिलकर रैली, परामर्श सत्र और सामुदायिक बैठकों के जरिए जागरूकता फैला रहे हैं। महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शबनम यास्मीन ने बताया कि छह माह तक केवल स्तनपान और उसके बाद पूरक आहार के साथ स्तनपान जारी रखना जरूरी है।कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि स्तनपान माताओं के लिए भी लाभकारी है, क्योंकि यह स्तन और ओवरी कैंसर, हृदय रोग और डायबिटीज के खतरे को कम करता है। BSF परिवार की महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे स्तनपान को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!