District Adminstrationपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, एसपी ने दिए कई अहम निर्देश

अररिया,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

एसपी ने एनएच के अवैध कटों को बंद करने के लिए एनएच के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। चाँदनी चौक पर जाम की समस्या से निपटने के लिए ई-रिक्शा स्टैंड को स्थानांतरित करने पर विचार-विमर्श किया गया। हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान प्रक्रिया तेज करने के लिए एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देशित किया कि सभी थानाध्यक्ष शीघ्र मुआवजा प्रस्ताव जिला परिवहन कार्यालय को भेजें। साथ ही, सिविल सर्जन को ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा मिल सके।

नॉन हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा भुगतान के लिए दावा न्यायाधिकरण, पूर्णिया को आवेदन iRAD और eDAR पोर्टल के माध्यम से भेजने तथा लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, एसपी ने पेट्रोल पंपों पर साफ-सुथरे वॉशरूम सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि व्यवस्था नहीं मिलने पर पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, विभिन्न पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!