किशनगंज : पिछला पंचायत में महानंदा नदी के किनारे 57.6 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त
जब्त शराब विभिन्न कंपनियों की है। शराब को बंगाल के कानकी से लाया जा रहा था। जिसे महानंदा नदी के उस पार पूर्णिया जिले के किसी प्रखंड में पहुंचाया जाना था

किशनगंज, 23 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने पिछला पंचायत में महानंदा नदी के समीप एक घाट के पास रविवार की रात 57.6 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन बाइक भी जब्त किया है। शराब बाइक में लोडकर लाया जा रहा था। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जब्त शराब विभिन्न कंपनियों की है। शराब को बंगाल के कानकी से लाया जा रहा था। जिसे महानंदा नदी के उस पार पूर्णिया जिले के किसी प्रखंड में पहुंचाया जाना था। पुलिस को सूचना मिल रही थी की शराब की तस्करी करने वाले शराब की खेप को पहुंचाने के लिए नदी के रास्ते नांव का सहारा ले रहे है। यह भी सूचना थी की शराब को बाइक सहित नांव में लोडकर इस पार से उस पार ले जाया जाता है। सूचना पर एक टीम गठित किया गया। टीम लगातार उक्त स्थल में नदी के आसपास के क्षेत्र में नजर रखने लगी। इसी क्रम में पुलिस को रविवार की रात शराब को इस पार से उस पार खपाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर निगरानी बरतने लगी। तभी कुछ युवक नदी के किनारे घाट के पास बाइक से पहुंचे। पुलिस टीम ने इन्हें खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी फरार हो गए।