District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोटरसाइकिल रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस-पब्लिक रिलेशन को बेहतर बनाने और आमजनों की समस्याएं जानने के लिए एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर से बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटरसाईकिल रैली को रवाना किया। रैली बारी बारी से जिले के सभी थाना क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी। पुलिस लोगों की समस्याओं को जानेगी और उसे नोट डाउन भी करेगी। इसके बाद उन समस्याओं को एसपी व वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास रिपोर्ट किया जाएगा। एसपी डॉ इनाम उल हक ने बताया कि आम लोगों तक पुलिस की पहुँच सरल बनाने हेतु किशनगंज सहित राज्य भर में बिहार पुलिस द्वारा एक साथ निर्धारित समय पर बिहार पुलिस जन सहभागिता मोटरसाईकिल रैली को रवाना किया गया है। रैली पिछड़े इलाकों, आदिवासी टोलों, महादलित टोलों में पहुंचेगी। आम लोगों से संपर्क बना कर केवल समस्याओं को जानना ही मकसद नहीं होगा। बल्कि आम लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।इस जन सहभागिता मोटरसाईकिल रैली का कार्यक्रम 26 फरवरी तक चलेगा। जन सहभागिता मोटरसाईकिल रैली किशनगंज जिला के सभी थाना से सुबह 10 बजे से निकलेगी। रैली थाना, ओपी क्षेत्र के रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक पंचायत एवं गाँव से होकर गुजरेगी एवं शाम पांच बजे तक क्षेत्र में रहेगी। इसके लिए रूट चार्ट का भी निर्धारण किया जा चुका है। रैली को रवाना करने के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, प्रशिक्षु डीएसपी, सार्जेंट मेजर सह इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button