किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आपदा प्रबंधन मंत्री से मिले समाजसेवी शाह आलम, टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

कुछ ऐसे परिवार हैं जो नदी में उनका घर द्वार बह गए हैं मगर आज तक उन विस्थापित परिवार को मुआवजा नहीं मिला हैं

किशनगंज, 06 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के टेढागाछ प्रखंड के समाजसेवी शाह आलम ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम के निज निवास जोकी शीशोना में मिल कर फुुलों का गुलदस्ता भेट किया एवं अपनी क्षेत्र टेढागाछ प्रखंड की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया। वही समाजसेवी शाह आलम ने बताया कि मंत्री जी को बहादुरगंज से टेढागाछ जाने वाली मुख्य सड़क चौरीकरण कराने हेतू मांग की गई है। साथ में हर वर्ष बाढ़ की पानी से दर्जनों गांव प्रभावित होता है और सैकरों परिवार के लोग बाढ़ की पानी आने पर घर से बेघर हो जाता और तो और कुछ ऐसे परिवार हैं जो नदी में उनका घर द्वार बह गए हैं मगर आज तक उन विस्थापित परिवार को मुआवजा नहीं मिला हैं। टेढागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क पुल चौक झुनकी मुशहारा के पास पुल निर्माण किया गया है मगर पिछले कुछ महीनों से पुल के दोनों छोड़ अप्रोज कार्य आधा अधुरा परा हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी समस्या उत्पन्न होती हैं और अनेक प्रकार की समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया हैं।

Related Articles

Back to top button