किशनगंज में 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने सघन अभियान के तहत 414 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार को जिला आसूचना इकाई से सूचना मिली थी कि दालकोला से किशनगंज आ रहा एक तस्कर ब्राउन शुगर लेकर बस स्टैंड होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर एसपी के अनुश्रवण में एक विशेष टीम का गठन कर किशनगंज बस स्टैंड पर सघन जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 414 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. अनवर (35 वर्ष), पिता स्व. हासिम अंसारी, निवासी बेनी, थाना बहादुरगंज, जिला किशनगंज के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से कीपैड मोबाइल फोन, एक छोटा कैंची और 72 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। किशनगंज थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।