फिल्मी दुनिया

*स्मृति सिन्हा ने मराठी सिनेमा में रखा सफल कदम, ‘मुसाफ़िरा’ के लिए मिला बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड*

गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी और लोकप्रिय अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने अपने अभिनय के दम पर एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है। अब तक दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं स्मृति सिन्हा को नासिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी पहली मराठी फिल्म ‘मुसाफ़िरा’ में निभाए गए प्रभावशाली अभिनय के लिए मिला है।

फिल्म ‘मुसाफ़िरा’, जिसका निर्देशन पुष्कर जोग ने किया है, यह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी है जो जीवन की यात्रा, दोस्ती और आत्म-खोज की भावना को बखूबी दर्शाती है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा के साथ मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पुष्कर जोग, पूजा सावंत, पुष्करराज चिरपुटकर और दिशा परदेशी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।

फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, ऐश मोशन पिक्चर्स, गूज़ बंप्स एंटरटेनमेंट और नितिन वैद्य प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। निर्माता आनंद पंडित, रूपा पंडित, पुष्कर जोग और नितिन वैद्य ने इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग लंदन जैसी खूबसूरत लोकेशन पर की गई है, जिससे इसकी दृश्यात्मक भव्यता और भी निखरकर सामने आई है।

स्मृति सिन्हा ने इस फिल्म में अपने किरदार के जरिए एक अलग ही छाप छोड़ी है। मराठी भाषा में यह उनका पहला प्रयास था, लेकिन उन्होंने जिस सहजता और भावनात्मक गहराई से अभिनय किया है, उसने न केवल मराठी दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि फिल्म समीक्षकों से भी खूब सराहना बटोरी।

इस अवॉर्ड के साथ स्मृति सिन्हा भोजपुरी सिनेमा की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गई हैं, जिन्हें मराठी सिनेमा में डेब्यू के लिए किसी प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिला हो। यह उपलब्धि सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गर्व की बात है।

स्मृति सिन्हा ने अपने एक बयान में कहा, “मराठी सिनेमा में मेरा यह पहला कदम था और मुझे नहीं लगा था कि यह इतना स्पेशल होगा। यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह न सिर्फ मेरी मेहनत को सराहता है, बल्कि मेरी भाषा और सांस्कृतिक सीमाओं से परे जाकर काम करने की क्षमता को भी मान्यता देता है। मैं इस फिल्म की पूरी टीम की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इतना खूबसूरत किरदार निभाने का मौका दिया।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button