त्रिलोकी नाथ प्रसाद/राज्य सरकार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास और पुनरुद्धार का निर्णय लिया है। इसके लिए आज कैबिनेट से राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रू॰ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का जल्द ही कार्यारंभ कर दिया जाएगा। मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है। पुनौराधाम को रामायण सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा।
*पर्यटन विकास से रोजगार सृजन*
पुनौराधाम को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर विकसित करने से यह एक प्रमुख तीर्थ केंद्र बन जाएगा, जिससे पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आनेवाले समय में धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से यह स्थल काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। बाहर से घूमने आनेवालों के ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला और स्टे होम बनाए जाएंगे। साथ ही आवागमन के लिए कैब, टैक्सी की मांग बढ़ेगी। इससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावे मंदिर परिसर में पार्किंग और अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
*सीतामढ़ी जिले को मिलेगी नई सांस्कृतिक पहचान*
पुनौराधाम के विकास से बिहार की धार्मिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर नई मजबूती और विशिष्ट पहचान मिलेगी। देश-विदेश से आए श्रद्धालु बिहार की एक अच्छी छवि लेकर वापस जाएंगे। वे यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के एक महत्वपूर्ण पहलू से परिचित होंगे।