किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : रोलबाग में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति की जहर खाने से मौत, बहन ने लगाया हत्या का आरोप

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के रोलबाग में किराए के मकान में रह रहे समरजीत सास्वत उर्फ टिंकू (37) की रविवार को जहर खाने से मौत हो गई। मृतक भाजपा नेता सुशांत गोप के मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला बताया है।

जानकारी के अनुसार समरजीत लंबे समय से डिप्रेशन में थे और पत्नी से विवाद चल रहा था। रविवार को उन्होंने कथित तौर पर जहर खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत के बाद शव को भागलपुर ले जाया गया था, लेकिन मृतक की मां ने शव को वापस किशनगंज मंगवा लिया। इस बीच, मृतक की बहन सोता कपूरी ने टाउन थाना पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि उनके भाई को जहर देकर हत्या की गई है।

सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन बहन के आरोपों की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!