हिलसा स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्मों तथा ओवर ब्रिज निर्माण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।
सोनू कुमार /हिलसा (नालंदा):- फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड पर अवस्थित हिलसा स्टेशन के प्लेटफार्मों को ऊँचा करने तथा ओवर ब्रिज निर्माण करने के लिए नालंदा जनकल्याण संघर्ष एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 28 जून 2024 को हिलसा स्टेशन पर कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी उक्त मांगों को सराकर के सामने पूरी मजबूती के साथ रखने के लिए समर्थन दिया। इस अभियान की अध्यक्षता आशुतोष कुमार विजेता ने किया। हस्ताक्षर अभियान के मौके पर मौजूद संगठन के सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि हिलसा स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों के लिए यात्रा करते हैं। हिलसा स्टेशन पर प्लेटफार्मों का काफी नीचे रहने के कारण महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं को ट्रेन पर चढ़ने- उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों के काफी नीचे रहने के कारण लगभग प्रतिदिन उतरने- चढ़ने के दौरान पैर फिसलकर यात्रियों गिरकर चोटिल हो जाते है। लगभग प्रत्येक 2-4 महीनों पर ट्रेनों में चढ़ने- उतरने के दौरान यात्रियों के गिरने की वजह से हाथ- पैर भी कट जाता है। जिसका कारण इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों का काफी नीचे रहना है। इस स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण ट्रेन ट्रैक पर कभी घंटो तक खड़ी रहती है। उस स्थिति में लोग ट्रेन के नीचे से अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक को आर- पार करते हैं। जिसके कारण हिलसा एवं क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का यह आक्रोश कभी एक बड़ी जन आन्दोलन के रूप में खड़ी हो जा सकती है। संगठन के लगातार प्रयासों की वजह से 2023-24 में ही रेलवे द्वारा उक्त कार्य योजना को प्रस्तावित कर लिया गया था। लेकिन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण उक्त कार्य को नहीं करवाया जा सका। लेकिन संगठन के लगातार प्रयासों के कारण उक्त कार्य योजना को 2024-25 में भी रेलवे द्वारा प्रस्तावित कर लिया गया है जो हिलसा वासियों के लिए थोड़ी राहत की बात है। अंतिम सफलता मिलने तक संगठन द्वारा लगातार संघर्ष करते रहने की बात सदस्यों द्वारा कही गयी है। हस्ताक्षर अभियान में आम जनों का सहयोग मिल रहा है। ट्रेन के यात्रियों सहित आम लोगों ने पहिले दिन लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपना हस्ताक्षर बनाकर अपना समर्थन दिया है। इस मौके पर संगठन के रजनीश रंजन, विकाश चंद्रवंशी,साहिल पटेल, टुनटुन यादव,अमन पटेल, सिंटू कुमार , राकेश रौशन, सुंधांशु रंजन, शशिकांत कुमार, विक्रम कुमार, रजनीश शर्मा,उदित कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।