अजब-गजबझारखण्डपुलिसराज्य

मालपहाड़ी थाना में पदस्थापित महिला चौकीदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए एस आई

पाकुड़ – मालपहाड़ी थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है। उन पर थाना क्षेत्र की एक महिला चौकीदार के साथ अवैध संबंध होने और उसे लेकर पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के डाकबंगला स्थित एक होटल में ठहरने का आरोप है। मामले की शिकायत महिला चौकीदार के पति ने लिखित रूप से एसपी को दी थी।
शिकायत में कहा गया है कि महिला चौकीदार सुबह लगभग 11 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। कॉल किए जाने पर उसने फोन रिसीव भी नहीं किया। इस पर उसके पति ने उसका मोबाइल लोकेशन ट्रैक कराया तो पता चला कि वह पश्चिम बंगाल के डाकबंगला स्थित एक होटल में है।
इसके बाद महिला के पति ने शमशेरगंज थाना पुलिस की मदद ली और होटल पहुंचा। वहां सब-इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा और उसकी पत्नी एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। शिकायतकर्ता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जिसे उसने सबूत के तौर पर एसपी को सौंपा।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने प्राथमिक जांच के आधार पर सब-इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया हैं।पुलिस प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!