ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वार्ड संख्या-58 के नवनिर्वाचित माननीय पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी को शपथ ग्रहण कराया गया। समाहरणालय हिन्दी भवन, छज्जूबाग, पटना में शपथ ग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न करायी गयी।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के निदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज नगर निगम, पटना के वार्ड संख्या-58 के नवनिर्वाचित माननीय पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी को शपथ ग्रहण कराया गया। समाहरणालय हिन्दी भवन, छज्जूबाग, पटना में शपथ ग्रहण की कार्रवाई सम्पन्न करायी गयी।

गौरतलब है कि माननीय मुख्य पार्षद, पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू द्वारा वार्ड संख्या 58 से पार्षद पद से स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया गया था। इसके बाद आयोजित नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2023 में यहाँ से श्रीमती श्वेता कुमारी वार्ड पार्षद के पद पर विधिवत निर्वाचित हुई थीं।

शपथ ग्रहण से पूर्व आज के इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित माननीय पार्षद की उपस्थिति ली गयी तथा बैठक की विधिवत कार्यवाही अंकित की गई। माननीय पार्षद को ‘‘प्रपत्र-ख’’ में शपथ/प्रतिज्ञान कराया गया तथा प्रपत्र-ख की हस्ताक्षरित प्रति प्राप्त की गई।

विदित हो कि नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2023 में नगर परिषदों के अन्य नवनिर्वाचित माननीय पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद का शपथ-ग्रहण कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रावधानों के आलोक में सक्षम पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि शपथ-ग्रहण समारोह हेतु वैधानिक अनिवार्यता के अनुसार सभी नवनिर्वाचित माननीय पार्षदों/उप मुख्य पार्षद/मुख्य पार्षद को ससमय सूचना तामिला कराया गया था।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा नगरपालिका आम/उप निर्वाचन, 2023 में सभी निर्वाचित माननीय पार्षदों, माननीय उप मुख्य पार्षद तथा माननीय मुख्य पार्षद को अपनी शुभकामनाएँ दी गई। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों सहित संपूर्ण जिला के विकास के प्रति हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

 

Related Articles

Back to top button