आयुक्त की अध्यक्षता में पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जनवरी, 2022 से 22 जून, 2023 तक ओपीडी में 7,23,056 मरीजों को देखा गया; 2,95,913 मरीजों को आईपीडी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी; 20,89,848 पैथोलोजी टेस्ट किया गया
अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक सभी 171 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध, आयुक्त ने बीएमएसआईसीएल को दिया निदेशः दवा आपूर्ति शृंखला कभी टूटे नहीं
रोगियों के कल्याण के प्रति सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें; जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए विशेष प्रयास करेंः आयुक्त
सुदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताः आयुक्त
प्रबंधन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश
आयुक्त, पटना प्रमंडल -सह- अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि सृदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अस्पताल के सुचारू काम-काज एवं सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विकसित बिहार एवं आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्रभावी, कुशल एवं उत्तरदायी प्रणाली से ही प्राप्त किया जा सकता है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दूर-दराज और वंचित समुदाय के लोगों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ही एक मात्र स्रोत है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी प्रणाली की रीढ़ है, जो सभी नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए।
आज के इस बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रस्तावित एजेंडा पर एक-एक कर चर्चा की गई। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन पर विस्तृत विमर्श किया गया। मरीजों के हित में दवाओं एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति, लिफ्ट का संचालन, संस्थान में जलापूर्ति, स्वच्छता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर पीएमसीएच के अधीक्षक-सह-सदस्य-सचिव, रोगी कल्याण समिति, पीएमसीएच द्वारा उपस्थापित प्रस्तावों पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की।
आयुक्त ने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अधीक्षक, पीएमसीएच द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि दिनांक 25.10.2022 को आयोजित रोगी कल्याण समिति की विगत बैठक में आयुक्त द्वारा उठाए गए कदम के आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग में सम्पूर्ण रूप से कॉरोनरी केयर यूनिट बनाने हेतु आवश्यक उपकरणों के क्रय के लिए रोग कल्याण समिति मद से व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस राशि से कार्डियोलॉजी विभाग में कैथ लैब में सम्पूर्ण उपकरण की आपूर्ति संभव हो सका है। आयुक्त श्री रवि द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्थान के हित में रोगियों के कल्याण हेतु सभी को सतत प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
अधीक्षक, पीएमसीएच द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि अस्पताल में मरीजों के लिए एक्स-रे, ब्लड, इको, ईसीजी, ईईजी, हॉल्टर, अट्रासाउण्ड, पी.टी.ए., कोविड, सीटी-स्कैन, एमआरआई एवं टीएमटी की जाँच से साथ एंजियोग्राफी की उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध है। 01 जनवरी, 2022 से 22 जून, 2023 तक ओपीडी में 7,23,056 मरीजों को देखा गया। 2,95,913 मरीजों को आईपीडी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इसी अवधि में 20,89,848 पैथोलोजी टेस्ट किया गया। 15,809 मेजर ऑपरेशन तथा 45,188 माईनर ऑपरेशन किया गया। 1,07,148 मरीजों को इमर्जेन्सी सेवा उपलब्ध करायी गयी। सामान्य प्रसव की संख्या 2,942 तथा सिजेरियन सेक्शन की संख्या 3,586 है। 14,671 एमआरआई (पीपीपी मॉडल); 26,511 सीटी स्कैन (पीपीपी मॉडल); 65,290 यूएसजी; 1,22,597 एक्स-रे तथा 7,501 डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गई। बीएमएसआईसीएल द्वारा मरीजों के लिए आवश्यक १७१ प्रकार की दवाओं की आपूर्ति की जाती है। प्रत्येक वार्ड एवं इमर्जेंसी वार्ड में स्वच्छ पयेजल एवं शौचालय की व्यवस्था है।
आयुक्त श्री रवि ने महाप्रबंधक, बीएमएसआईसीएल को निदेश दिया कि अस्पताल में दवा की पर्याप्त उपलब्धता सदैव सुनिश्चित रहे। मरीजों की संख्या के अनुपात में तथा आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति हो। दवा आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी स्थिति में कोई व्यवधान नहीं आए। उन्होंने कहा कि पीएसए प्लांट (3750 एलपीएम) की सर्विसिंग/मरम्मति, अल्ट्रासाउण्ड मशीन का समुचित संधारण, हड्डी रोग विभाग, टीबी एवं चेस्ट विभाग में आवश्यकतानुसार उपकरणों की आपूर्ति, विभिन्न विभागों में आधारभूत संरचनाओं एवं अन्य समस्याओं के निराकरण कार्य में तत्परता लाएँ। आयुक्त श्री रवि ने अस्पताल में स्वच्छ जलापूर्ति हमेशा सुनिश्चित रखने का निदेश दिया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नगर निगम को अस्पताल परिसर का नियमित तौर पर तथा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करना है। उन्होंने क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी को इसके लिए नगर आयुक्त से पत्र-व्यवहार करने का निदेश दिया।
अधीक्षक द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि दिनांक 25.10.2022 को आयोजित बैठक में दिए गए निदेश के आलोक में बीएमएसआईसीएल द्वारा पीएमसीएच में पानी की निर्बाध आपूर्ति हो रही है। ऑपरेशन थिएटर सहित रोगियों के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं आवास स्थानों पर पानी की अब कोई समस्या नहीं है। बीएमएसआईसीएल द्वारा आरओ को भी ठीक कर दिया गया है। इससे रोगियों को काफी सहायता प्राप्त होती है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इसके लिए बीएमएसआईसीएल प्रशंसा का पात्र है। इसी तरह संस्थान के हित में अन्य लंबित कार्यों को भी पूर्ण किया जाए।
आयुक्त श्री रवि ने अधीक्षक, पीएमसीएच को संस्थान में अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु नियमानुसार रोस्टर निर्धारण कर विहित प्रक्रिया के अनुसार प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी को इस उद्देश्य हेतु अधीक्षक से प्रस्ताव प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार करने हेतु प्रारूप उपस्थापित करने का निदेश दिया।
आयुक्त श्री रवि ने अधीक्षक को जैव चिकित्सा अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पटना में नियमित तौर पर अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। यह प्रशंसनीय है। जिलाधिकारी, पटना पीएमसीएच के प्रवेश एवं निकास द्वार के समीप भी यातायात सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
अधीक्षक, पीएमसीएच द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि संस्थान में स्थापित पाँच लिफ्ट में केवल दो लिफ्ट ही क्रियाशील है। दिनांक 25.10.2022 को आयोजित रोगी कल्याण समिति की विगत बैठक में आयुक्त के निदेश पर बीएमएसआईसीएल के उपस्थित अधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर दस दिनों में इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था। परन्तु अभी भी तीन लिफ्ट क्रियाशील नहीं है। आरएसबी में स्थित लिफ्ट लगभग दो महीने से खराब है। आयुक्त श्री रवि द्वारा इस पर गंभीर खेद प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आयुक्त श्री रवि ने क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक को इस आशय का पत्र दें कि उनके प्रतिनिधि द्वारा दिनांक 25.10.2022 को आयोजित रोगी कल्याण समिति की विगत बैठक में दिए गए आश्वासन के बावजूद लगभग आठ महीना के बाद भी समस्या का विधिवत समाधान नहीं किया गया। अतः उक्त प्रतिनिधि के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अस्पताल के खराब लिफ्ट की शीघ्र मरम्मति/प्रतिस्थापन हेतु समुचित कदम उठाया जाए।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रोगियों के इलाज हेतु उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करने के लिए उनके स्तर से स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बीएमएसआईसीएल से नियमित तौर पर समन्वय स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई की जाती है। मरीजों के कल्याण हेतु सम्पूर्ण तंत्र तत्पर है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि रोगियों की अधिकतम संतुष्टि सुनिश्चित करना एवं मरीज-केंद्रित सेवा सुलभ कराना सभी का दायित्व है। दक्ष चिकित्सकों, सक्षम पेशेवरों एवं समर्पित कर्मचारियों के द्वारा मरीजों के प्रति मित्रवत वातावरण का निर्माण किया जा सकता है एवं समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस दिशा में तत्पर रहने का निर्देश दिया।
इस बैठक में आयुक्त-सह-अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति के साथ जिलाधिकारी, पटना-सह-उपाध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ, पटना प्रमंडल, पटना; सिविल सर्जन, पटना; प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. विद्यानन्द सिंह, अधीक्षक, पीएमसीएच; महाप्रबंधक, बीएमएसआईसीएल; क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, पटना प्रमंडल, पटना एवं रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।