*बेगूसराय में खुला श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी की शाखा कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को बेगूसराय जिला के हर हर महादेव महादेव चौक पर किया गया। उक्त जानकारी क्षेत्रीय वरीय प्रबंधक शैलेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि नए कार्यालय का शुभारंभ कंपनी के बिहार- झारखंड के जोनल हेड अमृतांशु शेखर ने किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी अपनी शाखा कार्यालय का विस्तार कर बरौनी से खगड़िया तक के ग्राहकों को लाभान्वित करायेंगे। ऐसा करने से कंपनी के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।
शैलेश कुमार ने बताया कि शाखा कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय वरीय प्रबंधक शैलेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक शोभाकांत, वरीय प्रबंधक अनिल कुमार, शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक ओंकार नाथ, कंपनी के वित्तीय सलाहकार सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
——-