श्रवण कुमार माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार-सह-मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) बिहार विधानसभा ने नालंदा जिला के वेन प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने अपने शोक संवेदना में कहा है कि स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद एक सामाजिक व्यक्ति थे। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी। सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वे शिक्षा प्रेमी भी थे। स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र डा. अरविंद कुमार महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। मृत्यु के समय स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद की आयु लगभग 82 वर्ष की थी। विगत दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। चिकित्सा के क्रम में जीवन ज्योति अस्पताल बिहारशरीफ में उन्होंने अंतिम सांस ली।
माननीय मंत्री ने इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, सहयोगियों एवं शुभचिंतकों को धैर्य धारण के लिए शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना की है, तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।