किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : राज्य अल्पसंख्यक आयोग की बैठक संपन्न, उपेक्षित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर

किशनगंज/पटना,10जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोग कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने की। बैठक में उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा, सदस्य शिशिर कुमार दास समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई तथा यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों तक पहुंचे।

उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने विशेष रूप से सिख समाज की समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि हर अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ सुनी जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो।अध्यक्ष श्री बलियावी ने भी सभी सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्य करने और जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!