फिल्मी दुनिया

बिहार के अलग अलग लोकेशन पर चल रही शूटिंग।.

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिंह इन दिनों अपने कर्म भूमि से जन्मभूमि बिहार आए हुए हैं।कुंदन मूल रूप से सोनपुर निवासी हैं।


और अपने होम प्रोडक्शन साई विनायक फिल्म्स के बैनर तले छठ गीत की शूटिंग कर रहे हैं।
जिसमे हाजीपुर सोनपुर पटना सहित अन्य स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गईं है ।
ये छठ का गीत आस्था को कनेक्ट करते हुऐ एक बहुत हीं बड़ा संदेश समाज के नाम छोड़ जायेगी ऐसा कुंदन सिंह का कहना है।


छठ गीत के साथ साथ इसमें एक स्टोरी भी इनपुट किया गया है जिसमें नशा हमारे समाज को किस तरह बर्बाद कर रहा है इस विषय पर प्रकाश डाला गया है। इस वीडियो फिल्म में सभी कलाकार बिहार से ही लिए गए हैंl

मुख्य कलाकारो में _परितोष चिंत्रांश, सोनी कुमारी, विनोद शर्मा, सुशील पाल, रीत सिंह, रंजन सिंह मनीष, संतोष सिंह, मंजीत, फैयाज़ editor Dhanshil हैं। जबकि डायरेक्शन स्क्रिंपले और स्टोरी कुंदन सिंह की है छायांकन रंजन संगीत उमंग और सिंगर वैष्णवी. कुंदन बताते हैं की हमने इस प्रोजेक्ट में बिहार के प्रतिभावान नए कलाकारो को ब्रेक दिया है जिनके अंदर टैलेंट की कोई कमी नही लेकीन उन्हें सही ब्रेक की जरूरत होती है।

हिंदी टीवी और फिल्म जगत में अपनी मेहनत के दम पर खास पहचान बना चुके कुंदन मुंबई में रहते हुए अपने राज्य के बारे में गंभीरता से सोचते हैं और अपने होम प्रोडक्शन से कुछ न कुछ सब्जेक्ट बिहार के लिए करते रहते हैं।
और इस बार भी कुंदन ने बिहार के गंभीर विषय शराब यहां के युवा और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये विडियो फिल्म बनाया है।

कुंदन बताते हैं की बतौर अभिनेता मैं फिल्म और टीवी कर हीं रहा हूं लेकीन एक सजग नागरिक के तौर पर मेरी ये भी जिमेद्दारी बनती है की मैं समाज को क्या दे सकता हूं और साई विनायक फिल्म के माध्यम से मैं समाज के लिए जो भी बन पा रहा है देने की कोशिश कर रहा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!